in

हिमकेयर में दी 51.33 करोड़ की सहायता- महेन्द्र सिंह

सरकाघाट ( प्रे.वि )
प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के तहत 54, 282 रोगियों के उपचार के लिए 51.33 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध करवाई गई है। हिमकेयर में सालाना 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का प्रावधान है। इसके तहत अब तक प्रदेश में 5. 50 लाख परिवार पंजीकृत हुए हैं। यह जानकारी जल शक्ति, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के पपलोग में जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान योजना से छूटे परिवारों के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमकेयर योजना आरम्भ की है। इससे लोगों को 5 लाख रूपए की स्वास्थ्य सुरक्षा उपलबध हुई है। इस मौके पर जल शक्ति मंत्री ने 5 लाख से सम्पर्क सड़क बनाली में सीमेंट-कंकरीट एवं पक्के डंगो के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया । उन्होंने इसी कार्य के लिए 5 लाख रुपये अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा भी की । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला पपलोग में के 10 लाख रुपये की लागत से बने बास्केटबॉल कोर्ट व 42 लाख रुपये की लागत से पाठशाला के नव निर्मित भवन का भी उदघाटन किया । महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि विकास की दृष्टि से धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र आज प्रदेश के अग्रणी विधान सभा क्षेत्रों में शुमार है। उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास के कार्य पूरे जोरों से चल रहे हैं। भविष्य में भी धर्मपुर में समतुल्य व सर्वागीण विकास प्रक्रिया ऐसे ही गतिशील रहेगी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उदेश्य से मुख्यमंत्री स्बावलम्बन योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत 60 लाख रूपए तक की कुल परियोजना लागत वाले उद्यम स्थापित करने के लिए संयंत्रध्मशनरी पर 40 लाख रूपए तक के निवेश पर 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही हैं जबकि महिलाओं को 30 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। उन्होने राड़ी और खोवला सड़क हेतु 2-2 लाख रुपये, रावमापा पपलोग के स्टेज निर्माण हेतु 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि रसैण से लटेहडा सड़क का काम 31 मार्च तक पूरा करें। इस अवसर पर जोगिन्द्र नगर के विधायक प्रकाश राणा, भाजयुमो के प्रदेश महासचिव रजत ठाकुर प्रधान पवन बन्याल, पूर्व प्रधान अनिल कुमार, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विवेक धीमान, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति एलआर शर्मा व राकेश पराशर, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी जे.पी. नायक, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा, बीडीओ सतीश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

धर्म की रक्षा के प्रति रविदास जी की सर्वाधिक भूमिका-बिंदल

विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ अधिकारियों की बैठक