in

एचआरटीसी वेलफेयर सोसाइटी ने उपायुक्त को भेंट किया 51,000 रुपये का चेक

नाहन ( प्रे.वि )
कोविड-19 महामारी से लड़ने में जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए एचआरटीसी वेलफेयर सोसाइटी नाहन द्वारा 51,000 रुपये का चेक उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी को भेंट किया गया। एचआरटीसी वेलफेयर सोसाइटी नाहन की तरफ से क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन रशीद शेख ने डा. परुथी को यह चेक उनके कार्यालय में भेंट किया जोकि DC SIRMAUR COVID RELIEF FUND में जायेगा। डा परुथी ने एचआरटीसी वेलफेयर सोसाइटी नाहन का धन्यवाद करते हुए कहा की संकट की इस घडी में एचआरटीसी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा यह सहयोग बेहद सराहनीय है। उन्होंने अन्य संस्थाओं और समितियों से भी इस तरह बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की अपील की है। इस मौके पर रशीद शेख ने कहा की महामारी के इस दौर में हम सभी को जितना मुमकिन हो उतना दूसरों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया की एचआरटीसी वेलफेयर सोसाइटी नाहन आगे भी जिला प्रशासन का ऐसे ही सहयोग करती रहेगी ताकि इस कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।

घरेलु हिंसा की शिकार महिलाएं सीडीपीओ को करें शिकायत -डा0 परुथी

डाकिया डाक नहीं -पैंशन लाया, घर बैठे पैंशन मिलने से दृष्टिहीन बसंती के चेहरे पर आई रौनक ( कोरोना योद्धा से कम नहीं डाक कर्मचारी हंसराज )