in

आईजी जहूर जैदी पर महिला आईपीएस सौम्या सांबशिवन के खुलासे से मचा हड़कंप

शिमला ( ब्यूरो )
गुड़िया मामले के सूरज लॉकअप मर्डर प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन द्वारा आईजी जहूर जैदी पर कोटखाई बिटिया रेप व मर्डर से जुडे़ सूरज हत्याकांड मामले में मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोपों के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। प्रदेश सरकार भी वरिष्ठ अधिकारियों के इस रवैये से हैरान है। प्रदेश में जिनके कंधों पर लॉ एंड आर्डर मेंटेन करने का जिम्मा है, वही अपने काम को लेकर स्वतंत्र नहीं तो अन्य विभागों में क्या होगा ये सवाल भी उठने लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी, जो गुड़िया दुष्कर्म केस के गवाहों पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने चंडीगढ़ में सीबीआई अदालत में खुलासा करने के एक दिन बाद कहा कि बिटिया दुष्कर्म मामले में अपने बयानों को बदलने के लिए उन पर दबाव डाला जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को इस पूरे मामले पर कांगड़ा प्रवास के दौरान कहा कि यह मामला बहुत ही गंभीर है। वह इस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। चंडीगढ़ में सीबीआई अदालत में आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि अपना बयान बदलने के लिए आईजी रैंक के अधिकारी जहूर जैदी के दबाव में थी। सौम्या सांबशिवन गुड़िया दुष्कर्म मामले के दौरान एसपी शिमला थीं। अब वह मामले में सीबीआई की गवाह हैं। उन्होंने सीबीआई के समक्ष यह भी खुलासा किया था कि वह सूरज के शव को छोड़ने के लिए आईजी जहूर जैदी के दबाव में थीं। सौम्या मंडी जिला के पंडोह में आईआरबी तीन की कमांडेट हैं। यह बयान वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने सीबीआई कोर्ट चंडीगढ़ में गुड़िया मामले में बतौर गवाह दिया। सौम्या एक साफ साफ सुथरी व ईमानदार छवि की अधिकारी हैं और बिना किसी दबाव के काम करने के लिए जानी जाती है। इतना ही नहीं यही वह महिला थी जिन्होंने सूरज के मर्डर के बाद उनकी पत्नी को अपने हाथ से खाना खिलाया था। जहॉं सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि भ्रष्ट लोगों को सबक सिखायें और सौम्या सरीखे ईमानदार अधिकारियों की की हौंसला अफजाई के लिए काम करे।

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 15 जनवरी को

हि. प्र. स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की आठवीं 10वीं व 12वीं कक्षा फाइनल की डेटशीट