in

JE (जेई) सिविल परीक्षा (Post code-825)के विवादों के स्पष्टीकरण लिए CBI से करवाई जाए जाँच : NSUI

शिमला(प्रेवि ):-प्रदेश मे लगातार भर्तियों पर उठ रहे सवालो पर NSUI ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है | NSUI के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा की प्रदेश मे “हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग” पर उठ रहे सवालो के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।

छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा की इस से पहले भी लगातार प्रदेश सरकार द्वारा करवाई जा रही भर्तियों पर भष्टाचार के आरोप लगे थे। पटवारी परीक्षा हो या पुलिस या कोई और जब से भाजपा सरकार सता मे आई है कोई भर्ती ऐसी नही है जिसके उपर भष्टाचार के आरोप ना लगे हो।

NSUI के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी गौरव तुशिर ने कहा की प्रदेश में दिनों-दिन बेरोजगारी बढ़ रही है और बेरोजगारी के प्रदेश नए आयाम छु रहा है वही इस प्रकार के आरोप की परीक्षा मे बिना सील के ही खुले प्रश्न पत्र ( नाहन, सिरमौर) मिलना दुर्भाग्यपुर्ण है इस से पेपर के लीक होने की प्रबल संभावनए है।

प्रदेश सरकार इस भर्ती की किसी स्वतंत्र ऐजेंसी से जांच करवाए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके अन्यथा NSUI जल्दी ही प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगी।

होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की करें अनुपालना

महामाया बालासुन्दरी मन्दिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्रों के लिए प्रशासन ने जारी की एसओपी