in

विविध कृषि गतिविधियों से आय बढ़ाने पर बल-राज्यपाल

 

सोलन( प्रे.वि )
कृषि-पर्यावरण विकास सोसाइटी ;एइडीएसद्ध द्वारा डॉ. वाई.एस. परमार कृषि एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के सहयोग से सोलन में विश्व-विकास की दृष्टि से ‘कृषि, पर्यावरण एवं संबंधित विज्ञान में उद्यतन प्रगति’ ;आरएएइएएसजीडी-2019द्ध पर आयोजित द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कृषक गतिविधियों में विविधता लाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन, जड़ी-बूटियों की खेती, कृषि, मुर्गी पालन और पशुपालन जैसी गतिविधियां अपनाने के प्रति प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि फसल न होने की स्थिति में किसानों को आय के वैकल्पिक साधन उपलब्ध हो सकें।

 

प्रदेश सरकार पर्यटकों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास-मुख्यमंत्री

सीएम ने शिमला में किया ‘हिमाचल एप्पल फेस्टिवल’ का शुभारम्भ,