मंडी ( प्रे.वि )
पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि एक जिले से दूसरे जिले में लोगों का आवागमन रोकने के लिए मंडी जिला की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई हैं।वैध पास के बिना किसी को भी जिला में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से सीमा में प्रवेश करता है तो उसे क्वांरटाइन केंद्र में रखा जाएगा और 14 दिन पूरे होने के बाद ही जाने दिया जाएगा। उन्होंने जिला में मौजूद बाहरी राज्यों के मजदूरों से अपील की कि वे जहां हैं वहीं रहें। यह तय बनाया गया है कि किरायेदार उनसे किराया नहीं मांगेगे। जिला प्रशासन उनकी सहायता के लिए तत्पर है।
in हिमाचल