in

नाबार्ड राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक सम्मेलन आयोजित

चंबा ( प्रे.वि )

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड चम्बा द्वारा आज जिले के विभिन्न बैंकों के प्रबन्धकों हेतु स्वयं सहायता समूह एवं संयुक्त देयत्ता समूह पर एक दिवसीय कार्यशाला भूरी सिंह संग्रहालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई । कार्यशाला में शाखा स्तर पर कार्य कर रहे प्रबंधकों को वर्तमान में प्रचलित दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी देना था ताकि वह ज्यादा से ज्यादा ऋण बांटे और प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत दिये गये लक्ष्यों को प्राप्त करें । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के एस.आर.टंडन थे । नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक रवि दास ने बताया कि बैंक अधिकारियों को समय-समय पर जागरुक किया जाता है ताकि उनको आधार स्तर पर आ रही कठिनाईयों पर चर्चा की जा सके और उनका समाधान किया जा सके स जिला के अग्रणी बैंक प्रबन्धक भूपेन्द्र सिंह ने आधार स्तर पर बैंकों के साथ खाता खोलने इत्यादि में आ रही परेशानियों को दूर करने एवं बैंकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा ऋण वितरित करने को कहा । नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक ने कहा कि यह समूह घर में बैठकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है जिसके लिये इन्हें पैसों की आवश्यकता होगी तो इसके लिए बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। सयुंक्त देयत्ता समूह कार्यक्रम के माध्यम से भी कई प्रकार के कारोबार चलाये जा सकते है जिसके लिए भी बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध है । अपेक्षतया कम कारोबार लागत और नाबार्ड से रियाती दरों पर शत प्रतिशत पुनर्वित्त उपलब्ध होने के कारण बैंकों द्वारा स्वयं सहायता समूहों सयुंक्त देयत्ता समूहों को दिये जाने वाले ऋण पर बेहतर मार्जिन मिलता है एवं इन समूहों को दिये जाने वाले ऋण को प्राथमिकता प्राप्त को प्रदान किये जाने वाले ऋणों की श्रेणी में रखा है । इस कार्यशाला में वाणिज्यिक बैंकों, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के 40 प्रबन्धकों द्वारा भाग लिया। इसके अलावा आर-सेटी के निदेशक, भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय परामर्शदाता प्रवीण कुमार वर्मा ने भी भाग लिया. अरुण कुमार, अधिवक्ता ने भी प्रतिभागियों को कानूनी कार्यवाही पर जागरूक किया ।

कृष्णा

आशा वर्करों के माध्यम से दी जाएगी डेंगू और स्क्रब टाईफस से बचाव की जानकारी