in

नाहन चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस-डॉ0परूथी

नाहन ( प्रे.वि )
गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में 26 जनवरी, 2020 को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसमें पारम्परिक परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त थीम परेड़घ् समारोह में मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने यहां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा चौगान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इसी प्रकार परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट की सलामी लेने के उपरांत मुख्य अतिथि अपना संदेश देंगे। इससे पहले मुख्यातिथि द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि समारोह के दौरान मुख्यातिथि द्वारा उपायुक्त कार्यालय परिसर व नाहन चौगान में लोगों की सुविधा के लिए वाई-फाई का शुभारम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में नाहन के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्—तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम देशभक्ति एवं देश की संस्—ति पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण, जलसंरक्षण, पंचवटी, नशा निवारण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित थीम परेड़ का भी आयोजन किया जाएगा।

आदर्श विद्यालय आनी की खुशबू ठाकुर प्री गणतंत्र दिवस की परेड में लेंगी हिस्सा

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 15 जनवरी को