in

नाहन क्षेत्र में बांटे गए 630 मोदी राशन किट और 1100 फूड पैकेट

नाहन ( प्रे.वि )
नाहन के विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि भाजपा द्वारा अभावग्रस्त निर्धन लोगों को शनिवार को 630 मोदी राशन किटें और 1100 लोगों को फूड पैकेट का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भोजन के बिना न सोये, इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित गरीब और अभावग्रस्त परिवारों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राशन और फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं। डा. राजीव बिन्दल ने ‘मोदी राशन किट’ को भाजपा की ‘यूनिक फूड योजना’ बताते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं एकत्रित की जा रही दान राशि से यह किटें तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह राशन किट सरकारी स्तर पर दी जा रही राहत से बिल्कुल ही अलग है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता डोनेशन एकत्रित कर अपने बूथ में चिन्हित जरूरतमंदों गरीबों को राशन बांट रहे हैं, जो कि अपने आप में बड़ा कार्य और बड़ी उपलब्धि है। डा. बिन्दल ने अभावग्रस्त लोगों को राशन किट वितरण कार्य को जिम्मेवारीपूवर्क निभाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया। डा. बिन्दल ने बताया कि अभावग्रस्त परिवारों के साथ औद्योगिक क्षेत्र कालाआंब में श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था पर लगातार नजर रखा जा रहा है और श्रमिकों को जरूरत के हिसाब से राशन किट और पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने उद्योग समूहों से भी आग्रह किया कि वे भी अपने श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था पर नजर बनाएं रखें और सुनिश्चित करें कि कोई भी श्रमिक परिवार भूखा ना सोए।

ददाहू में भी लॉकडाउन का असर

पंजाब में बढ़ती कोरोना पीड़ितों की संख्या चिंता का विषय