in

नैतिकता व संस्कारों की कमी से बढ़ रहा भ्रष्टाचार

बदर्दा ( शांति गौतम )

एंटी कॉर्पोरेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया की तरफ से वर्ल्ड प्राईड अवार्ड का आयोजन करनाल में किया गया जिसमें हिमाचल के भी कई लोगोंको उत्क्रष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी तथा क्योरटैक फार्मा गु्रप बददी से जुडे सदस्यों को विभिन्न श्रेणियों व सामाजिक कार्यों में सम्मानित किया गया। सामाजिक गतिविधियों के लिए क्योरटैक फार्मा समूह के सदस्यों दारी खां व जगतार सिंह को फाऊंडेशन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर एंटी करपशन संस्था ने बददी के युवा उद्यमी सुमित सिंगला जो कि शहर में सोशल वैल्फेयर सोसाईटी चलाते हैं व विभिन्न सामाजिक प्रकल्प चलाते हैं को भी उत्क्रष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। हिमाचल इकाई के संयोजक सुमित सिंगला ने कहा कि आज बहुत दुख के साथ कहना पड रहा है कि जीवन के हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार बढ रहा है और यह हमारे समाज को कीडे की तरह खा रहा है। यह सिर्फ इस लिए हो रहा है कि मानव पैसे व शोहरत का इतना भूखा हो गया कि उसको और कुछ नहीं दिखता। अपनी चंद सुख सुविधाएं जुटाने के लिए वह किसी भी स्तर तक गिर सकता है। आज अगर सबसे ज्यादा किसी चीज की जरुरत है तो वह है संस्कारों व नैतिकता की । अगर यह दोनो चीजें गौण हो जाएगी तो भ्रष्टाचार तो बढेगा ही साथ में समाज में असंतुलन भी बढेगा इसलिए नैतिकता व संस्कारों को बचाना समय का तकाजा है।

 

साईकिल पर सवार हो पहुंचे चूड़धार

शिमला से बीड़ तक साईकिल रैली में दौड़ेंगे 17 देशों के 100 खिलाड़ी