in

एक दिवसीय कार्यशाला ‘पालीथीन हटाओ पर्यावरण बचाओं’ का आयोजन

नाहन ( प्रे.वि )
जिला सिरमौर के संगडाह विकास खण्ड के प्रागंण में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी की अध्यक्षता में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला ‘पॉलीथीन हटाओ पर्यावरण बचाओं’ का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए जिला के सभी विकास खण्डों में वर्ष-2020 में एक-एक लाख पौधे रोपित किये जाएंगे। उन्होने सभी पंचायतों को पूरी तरह पॉलीथीन मुक्त करने के लिए पॉलीथीन से पॉलीब्रिक्स बनाने की विधि बताते हुए पॉलीब्रिक्स से घेराबन्दी दिवार, बैंच निर्माण व टॉयलेट निर्माण कर जून, 2020 तक जिला को पॉलीथीन मुक्त करने का आहवान किया। इस कार्यशाला में संगडाह विकास खण्ड की पंचायतो द्वारा तैयार की गई 300 से अधिक पॉलीब्रिक्स विकास खण्ड अधिकारी को सौंपी गई। डा0 परूथी ने बताया कि संगडाह विकास खण्ड में अभी तक 15666 परिवारो में से 8000 परिवारो को निःशुल्क कपड़े के बैग वितरित किए गए है बाकी बचे हुए परिवारो को शीघ्र ही वितरित किये जाएगे। ताकि लोग पॉलीथीन का कम से कम इस्तेमाल कर सके। उन्होने कहा कि पॉलीथीन को हटाने के लिए जिला में एक दिन स्कूल के नाम से कार्यक्रम चलाया हुआ है जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 12 शिक्षा खण्डों के 879 स्कूलों ने भाग लेते हुए 1825 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्रित किया है शीघ्र ही एक दिन पंचायत के नाम से पॉलीथीन हटाओ अभियान चलाया जाएगा जो कि पूरे पंचायतो में पर्यावरण को स्वच्छ करने में मील का पत्थर साबित होगा।

‘एक दिन स्कूल के नाम’ अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ

31 दिसंबर तक करें प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के लिये आवेदन