in

प्रदेश में प्रवेश करने वाला हर एक वाहन होगा सैनेटाइज

बीबीएन ( गौतम )
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला सोलन प्रशासन ने यहां के सभी प्रवेशद्वारों पर सैनेटाइजेशन अभियान की शुरूआत कर दी है। इस अभियान के तहत उपमंडल अधिकारी प्रशांत देष्टा के नेतृत्व में बददी टोल बैरियर पर हिमाचल प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले हर वाहन पर सैनेटाइजर का छिड़काव किया। इस दौरान बददी की सीमा से प्रवेश करने वाले हर वाहन पर सैनेटाइजर का छिडकाव किया गया। एसडीएम प्रशांत देष्टा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले हर वाहन पर सैनेटाइजर का छिडकाव किया जाएगा व प्रमुख प्रवेश द्वारों को भी सैनीटाईज किया गया। प्रशासन ने बीबीएन को कोरोना मुक्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है और दवा छिडकाव निर्माण को हर क्षेत्र में तव्वजो दी जा रही है। एसडीएम प्रशंात देष्टा ने कहा कि कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।

औद्योगिक घरानों को संचालन शुरू करने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी-मुख्यमंत्री

भूल सुधार