in

रेडियो किसान दिवस पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन

धर्मशाला ( प्रे.वि )
आकाशवाणी केन्द्र धर्मशाला द्वारा रेडियो किसान दिवस के अवसर पर एक विशेष रेडियो किसान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया।इसमें मुख्य आकर्षण किसानों और विशेषज्ञ में कृषि से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करना रहा। प्रश्नोत्तरी के लिए किसानों के तीन समूह बनाए गए थे। जिनके नाम सूरजमुखी फूल की विभिन्न किस्मों के ऊपर रखे गए थे। इन तीन समूहों के नाम वैलन्टाइन, रिंग ऑफ फायर और टेडीवियर रखे गए थे। हर समूह में तीन-तीन उन्नत किसानों व उन्नत महिला किसानों को शामिल किया गया। कार्यक्रम में किसानवाणी के प्रभारी और कार्यक्रम प्रमुख गेरिन्द्र सी. ठाकुर ने किसानों और विशेषज्ञ का स्वागत किया और साथ ही प्रश्नोत्तरी से संबंधित नियमो से अवगत करवाया। विषयवाद विशेषज्ञ ( कृषि ) डा.करतार सिंह इस प्रश्नोत्तरी के क्विज मास्टर रहे। इस दौरान किसानवाणी के प्रसिद्ध किरदारों किसान मित्र, बड़का चाचू और शन्नो ताई ने इस कार्यक्रम में समां बांधा। इस प्रश्नोत्तरी का प्रसारण आकाशवाणी धर्मशाला यानि एफएम 103.4 मेगाहेर्ट्ज पर किसानवाणी कार्यक्रम में और शेष भाग शाम सात बजकर दस मिनट से सात बजकर चालीस मिनट तक किया गया। आकाशवाणी प्रभारी एवं कार्यक्रम प्रमुख गेरिन्द्र सी. ठाकुर ने कहा कि आकाशवाणी धर्मशाला ने रेडियो किसान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें अधिक से अधिक किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी दी जा सके।

खाली ट्रक पर नहीं लगे इनकम टैक्स-अनुराग

सेना में सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी वर्ग का परिणाम घोषित