in

राष्ट्रपति भवन में एनआईटी निदेशकों का सम्मेलन आयोजित

नई दिल्ली ( प्रे.वि )
राष्ट्रपति भवन में शिबपुर के आईआईटी, एनआईटी और आईआईएसटी के निदेशकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें आईआईटी के 23, तथा एनआईआईटी और आईईएसटी के 31 निदेशकों के अलावा केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री , मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, मंत्रालय में उच्च शिक्षा सचिव, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव और एआईसीटीई के अध्घ्यक्ष ने भी भाग लिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह साल का एक ऐसा समय है जब राजधानी दिल्ली सहित कई शहरों की वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है।. ‘ हम सब एक ऐसी चुनौती का सामना कर रहे हैं जो पहले कभी नहीं रही। पिछली कुछ सदियों में हाइड्रोकार्बन ऊर्जा ने पूरी दुनिया का परिदृश्य बदल कर रख दिया है और अब यह हमारे अस्तित्व के लिए खतरा बन गई है। यह उन देशों के लिए एक तरह की दोहरी चुनौती है जो अपनी आबादी के एक बड़े हिस्से को गरीबी से बाहर निकालना चाहते हैं। हमें इस चुनौती से निबटने के विकल्प तलाशने होंगे।’

विधानसभा सचिवालय में लोक लेखा तथा कल्याण समितियों की बैठकें

कोलांवाला भूड़ पंचायत में होगा आधार पंजीकरण और अपडेशन का कार्य