in

राजगढ़ क्षेत्र में गत 72 घंटे से ब्लैक आऊट

राजगढ़ ( बी.आर.चौहान )
करीब 35 वर्षों के उपरांत राजगढ़ क्षेत्र में हुई बर्फबारी ने आपदा प्रबंधन की पोल खोल कर रख दी है । राजगढ़ उप मण्डल के करीब 90 प्रतिशत गांव में 72 घंटों से ब्लैक ऑऊट छाया हुआ है और आगे तीन दिन तक भी बिजली आने की कोई उमीद नहीं है । जबकि राजगढ़ शहर के वार्ड न0 छः और सात में तीन दिनों से बिजली गुल रहने से लोग कड़कती ठंड में ठिठुरते रहे और विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर बिजली के पोल पर चढ़कर लाईनों को जोड़ने में मशगूल रहे । वर्षों के उपरांत हुई बर्फबारी से राजगढ़ क्षेत्र में जनजीवन ठप्प हो गया है । पानी की पाईपें जमने से शहर में पेयजल समस्या विकराल होने लगी है । राजगढ़ क्षेत्र की अधिकांश सड़के बंद हो गई है । बता दें कि विद्युत बोर्ड के राजगढ़ डिवीजन में फील्ड स्टाफ के 155 पद पिछले करीब 5 वर्षों से खाली पड़े है और चंद कर्मचारियों से फील्ड का कार्य लिया जा रहा है । सरकारी सूत्रों के अनुसार राजगढ़ डिवीजन के अन्तर्गत आने वाले चाढ़ना और पनोग सब डिवीजन के अन्तर्गत 350 विद्युत ट्रॉफार्मर भारी बर्फबारी से ठप्प पड़े हैं जिस कारण नौहराधार, हरिपुरधार, चाढ़ना, पनोग व कूपवी क्षेत्र के सैंकड़ों गांव में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार राजगढ़ विद्युत डिवीजन में तीन पद एसडीओ, 17 पद जेई, 19 पद लिपिक, 34 पद सहायक लाईनमैन और 31 पद टी मेट के प्रमुखतः रिक्त पड़े हैं जिस कारण विद्युत बोर्ड लोगों को अबाधित बिजली सप्लाई देने में असमर्थ है । सबसे अहम बात यह है बिजली के पोल केवल 6 इंच बर्फ सहने के काबिल भी नहीं है पिछले 50 वर्षो से चल रहा सिस्टम आज भी जारी है और बोर्ड द्वारा अभी तक कोई फूलप्रूफ सिस्टम नहीं अपनाया गया है । हाब्बन क्षेत्र से आए शमशेर सिंह , खैरी के रमेश कुमार, बथाऊधार के प्रेम सिंह सहित अनेक लोगों ने कहा कि जब लोगों को ठंड में बिजली की जरूरत होती है तो बिजली गुल हो जाती है । इनका कहना है कि सर्दियों और बरसात में हल्की बारिश होने पर बिजली गुल हो जाती है और बिजली बोर्ड द्वारा अपनी लाईनों को पक्का करने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए है । राजगढ़ डिवीजन में अधिकांर्श विद्युत लाईनें टूट गई है जिनकों जोड़ने का कार्य युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे है ।

कांगड़ा उपमंडल में 14 जनवरी और 16 सितम्बर को स्थानीय अवकाश

जिला स्तरीय मतदाता दिवस 25 को मंडी में – उषा चौहान