in

राष्ट्रीय मास्टर गेम्स में हिमाचल के खिलाड़ियों दबदबा कायम

मंडी ( ब्यूरो )
बड़ोदरा गुजरात राष्ट्रीय मास्टर गेम्स में हिमाचल के खिलाड़ियों दबदबा कायम किया है। मास्टर गेम्स जिला मंडी के सचिव सीआर यादव ने बताया कि थर्ड मास्टर गेम्स में प्रदेश के 269 खिलाड़ियों का दल बड़ोदरा रवाना हुआ था। विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने 69 स्वर्ण, 42 रजत और सात कांस्य पदक हासिल किए हैं। एथलेटिक्स में मंडी की हंसा ठाकुर ने कांस्य पदक, हेमर थ्रो में प्रेम सुख ने रजत और डिसक्स थ्रो में दो रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। कबड्डी में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए मंडी की टीम ने महाराष्ट्र को 31-26 के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। कबड्डी टीम में रीना, इंद्रा, पुष्पलता, वंदना, भीमा, फुला, पूनम, अनुराधा ने मंडी जिला का मान बढ़ाया है। बास्केटबाल में प्रदेश के खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक हासिल किया है। जापान में होने वाली इंटरनेशनल मास्टर गेम्स में मंडी जिले से विनोद कुमार, रघुवीर, विक्रमजीत, राजेंद्र सिंह, सतपाल, दिनेश कुमार, मदन लाल, रमेश कुमार देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सेना में सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी वर्ग का परिणाम घोषित

प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ रैली