in

रोहड़ू अग्निकांड में प्रभावितों के प्रति सांसद सुरेश कश्यप की गहरी संवेदना

शिमला ( मोक्ष )
जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र के तहत डुंंगरियानी गांव मेंं रविवार को भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। इस भयंकर अग्निकांड मेंं एक बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई। इस घटना पर शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप नेंं गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा की यह बेहद ही दुखःद घटना है उन्होनेंं कहा की सभी क्षतिग्ररस्त परिवारोंं को इस हादसे से उबरने का साहस मिले और मृतक महिला की आत्मा की शाँति के लिये प्रार्थना की । साथ ही उन्होनेंं बताया की इस मुुश्किल घड़ी मेंं सरकार उनके साथ खड़ी है व पीड़ित परिवारोंं की सरकार द्वारा यथासंभव मदद की जाएगी । आपको बता देंं की अचानक लकड़ी के मकानोंं मेंं भड़की आग मेंं महिला को सुरक्षित बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया । अग्निकांड मेंं 7 घर जल गए जिससे पूरे गांव पर खतरा मंडरा गया । ऐसे मेंं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंंच गईं व दमकल कर्मी व ग्रा्मीण आग बुझाने का प्रयास किया। लेेकिन बेकाबू आग को काबू नहीं किया जा सका। अंतत ग्रा्मीणोंं ने आग की चेन तोड़ने के लिए एक घर को ही उखाड़ दिया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। एक घर उखाड़ देने से पूरे गांव को आग की भेंंट चढ़ने से बचा लिया गया।

कोरोना महामारी के फ्रंटलाइन कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

आइसोलेशन वार्ड बददी से सात कोरोना नेगेटिव मरीज डिस्चार्ज