in

शिवसेना ने किया शहीदों को याद

पांवटा ( ब्यूरो )
जम्मू कश्मीर के पलु वामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले की पहली बरसी पर प्रदेशभर में जहॉं शहीदों को नमन किया गया। स्थानीय पांवटा साहिब में भी शिवसेना एवं पीस ऑफ इंडिया पांवटा साहिब द्वारा उन 44 शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने पुलवामा हमले में अपनी जाने गंवाई और उनके परिवारों को भी इस दुःख की घड़ी में सांत्वना दी गई जिनके परिवारों के चिराग इस घटना में बुझ गये थे। इस मौके पर शिवसैनिकों ने वाईप्वाईंट स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पॉंजलि अर्पित करते हुए शहीद हुए जवानों के लिए नारे लगाए तथा दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर शिवसेना अध्यक्ष मधुकर डोगरी ने कहा कि आज हम देश में सुरक्षित हैं, तो सिर्फ इसके पीछे हजारों जवानों की शहादत है। हमारे जवान देश की रक्षा में दिन रात बार्डर पर अपनी जान की परवाह किए बगैर डटे रहते हैं और पूरे देशवासियों की रक्षा करते हैं। शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि वह पाश्चात्य संस्कृति जो आज की युवा पीढ़ी वेलेंटाईन-डे मनाती है उसका शिवसेना विरोध करती है तथा भविष्य में पाकिस्तान ऐसी कोई हरकत न करे जिससे हमारे देश के जवान शहीद हों इसी उम्मीद के साथ जय हिन्द, जय भारत का नारा लगाते हुए शहीदों को नमन किया। इस मौके पर भारी संख्या में शिवसेना सदस्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

घाट बस स्टॉप पर बसें रोकना सुनिश्चित करें चालक एवं परिचालक

बस अडडे का काम लटकाने से लोग परेशान