in

श्री साई अस्पताल नाहन में उच्च स्तरीय डायलिसिस मशीनों की सुविधा

नाहन ( प्रे.वि )
श्री साई मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल एंव ट्रामा सेंटर नाहन में माह के तीसरे शुक्रवार को किडनी रोगियों के लिए बेहतरीन गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ अजय गोयल की ओपीडी होती है। जिसका लाभ सिरमौर के लोगों को मिल रहा है। यहां प्रतिदिन आयुष्मान व हिमकेयर के तहत गुर्दा रोगियों के लिए डायलिसिस की सुविधा भी निःशुल्क दी जा रही है। लोगों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पताल में एक और जर्मन तकनीक से लेस एक और उच्चस्तरीय डायलिसिस मशीन को स्थापित किया गया है। जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया कि श्री साई अस्पताल में डायलिसिस के लिए लोग दूर दूर से आ रहें है। रोगियों की संख्या बढ़ने से लोगों को इंतजार करना पड़ रहा था इसी कड़ी में एक और डायलिसिस मशीन को लगवाया गया है ताकि एक समय में अधिक रोगियों को इसका लाभ मिल सकें। वही दूसरी तरफ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ अजय गोयल ने बताया कि पिछले कुछ सालों में किडनी से जुड़ी बीमारियों से होने वाली मौतों में काफी इजाफा हुआ है। बावजूद इसके प्राय लोग किडनी से जुड़ी समस्याओं के लक्षण समझ नहीं पाते और डाक्टर के पास तब जा पाते हैं जब समस्या बहुत अधिक बढ़ चुकी होती है और बचने के अवसर बेहद कम होते हैं। दरअसल किडनी हमारे शरीर में सफाई का काम करती हैं। यह गंदगी बाहर निकालने वाले सिस्टम का एक बहुत अहम हिस्सा हैं। दोनों किडनियों में खून साफ होता है। जिसका स्थाई इलाज किडनी ट्रांसप्लाँट है। वही दूसरा विकल्प डायलिसिस है परंतु युवाओं कों डायलिसिस के भरोसे नही रहना चाहिए। भले ही स्वास्थ कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा किडनी रोगियों को मिल रही है परंतु यह 50 साल से कम उम्र वाले रोगियों के लिए स्थाई इलाज नही है। 50 साल से अधिक उम्रदराज रोगियों के लिए डायलिसिस बेहतर विकल्प माना जा सकता है परंतु युवाओ को यदि किडनी की समस्या पेश आ रही है तो वे मात्र डायलिसिस के भरोसे न रहें। इससे जीवन चलता है परंतु उम्र नही बढ़ती।

6000 बच्चों और 650 घरों के जीवन स्तर को उठाने में अहम भूमिका निभा रही संस्था

शहर को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करे जनता-धीमान