in

ठंड में आशा वर्करों को बैठाया गया फर्श पर पिछले कई सालों से एक ही जगह डयूटी दे रहा डॉक्टर- चन्देल

बीबीएन ( शांति गौतम )-
भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश इकाई ने बद्दी में ठंडे फर्श पर आशा वर्करों को बैठाने पर चिंता जताई है। मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष एम राम चंदेल, हरबंस राणा ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में इस प्रकार का व्यवहार आशा वर्करों के साथ किया गया तो उन्हें मजबूर हो कर आंदोलन करना पड़ेगा। बद्दी में वीरवार को आशा वर्कर की बैठक हुई। एसएमओ डाअनिल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बद्दी पीएचसी क्षेत्र के तहत आने वाली आशा वर्कर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए। लेकिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता जहां खड़े होकर बैठक में एकत्रित हुए वहीं आशा वर्कर को ठंडे फर्शपर ही बैठाया गया। हैरानी इस बात की है कि यह बैठक रविदास मंदिर कें परिसर में हुई और बैठक में वक्ता जूते पहन कर ही मंदिर में घुस गए। जिस पर वहां के लोगों ने भी इसका एतराज जताया। मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष एम राम चंदेल व हरबंस राणाने कहा कि आशा वर्कर सभी पढ़ी लिखी महिलाएं है। और उनके साथ विभाग की ओर से एक मजदूर से बदतर व्यवहार किया गया। उन्हें बिना किसी टाट पट्टी के ठंडे फर्श पर बैठाया गया। और स्वयं चिकित्सक कुर्सियों पर बैठे रहे। पिछली बैठक में भी मजदूर संघ ने आशा वर्करों को बैठक के दौरान कुर्सी देने की बात कही थी लेकिन उसके बावजूद भी इस बैठक में ऐसा नहीं हुआ। जिससे मजदूर संघ ने विभाग के प्रति रोष जताया। राम चंदेल, हरबंस व कार्यालय सचिव राजू भारद्वाज ने कहा कि यहां पर तैनात चिकित्सक एक दशक से भी ज्यादा समय से यहां पर बैठे है। जिससे उनकी मनमानी चल रही है। आखिर इस डॉक्टर का तबादला इतने सालों में क्यो नहीं हुआ। आशा वर्करों का न तो पीएफ व न ही ईएसआईसी कट रहा है। मानदेय भी बहुत कम मिलता है जिससे उन्हें अपने रोजी रोटी चलाना कठिन हो रहा है। उन्होंने बद्दी में चिकित्सकों की ओर से आशा वर्करों के साथ किए गए इस निंदनीय कार्य की जांच कराने की मांग की है।

उचित मूल्य की दुकानों के लिये करें आवेदन

बिलासपुर में 105 फीट के राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण