in

विद्यार्थियों ने बागवानी एवं फलोरिकल्चर से सम्बधित तकनीकों की जानकारी प्राप्त की

शिमला ( प्रे.वि ) –
उत्कृष्ठ महाविद्यालय सजौंली के वनस्पति विज्ञान विभाग के द्वितिय वर्ष के छात्र बागवानी निदेशालय, नवबहार शैक्षणिक भ्रमण हेतु गए। यहाँ विद्यार्थियों ने बागवानी एवं फलोरिकल्चर से सम्बधित तकनीकों एवं विभिन्न विधियों की जानकारी प्राप्त की जिसे वह शौक एंव रोजगार के रूप में आने वाले भविष्य में चुन सकते हैं। महाविद्यालय में यह विषय छात्रों को कौशल विकास कोर्स के तहत पढ़ाया जाता है। साथ ही छात्र एचपीएमसी की जूस प्रोसेसिंग यूनिट भी गए। इस गतिविधि के दौरान वनस्पती विज्ञान विभाग से आचार्या दिप्ती गुप्ता एंव किरन बाला छात्रों के साथ रहे।

पीएनबी आरसेटी ने विभिन्न प्रशिक्षणार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

भाजपा की उम्मीदवार रीना कश्यप विजयी