in

राजगढ़ के वार्ड नंबर सात में पानी की भारी किल्लत

राजगढ़ ( प्रे.वि )
राजगढ़ के वार्ड नंबर सात में रहने वाले लोगों को पिछले छः माह से पानी के लिए झूझना पड़ रहा है और आईपीएच विभाग द्वारा सप्ताह में एक बार थोड़ी देर के लिए पानी दिया जा रहा है जोकि लोगों की रोजमर्रा जरूरतों और पशुओं को पानी पिलाने के लिए नाकाफी है । इस वार्ड के राकेश कुमार, धर्मपाल, रमेश, रविकांत सहित अनेक लोगों ने बताया कि आईपीएच विभाग इस वार्ड में पानी उपलब्ध करवाने में भेदभाव बरत रहा है। उनका कहना है कि इस वार्ड के 90 प्रतिशत किसान पुश्तों से रहते है और लोगों को पानी की रोजमर्रा जरूरतों के लिए काफी दिक्कत पेश आ रही है । लोगों का कहना है कि कई बार खडड् से भी पानी पीने के लिए लाना पड़ता है जबकि पानी की समस्या के कारण मवेशियों को तो खडड में ही पानी पिलाने ले जाना पड़ता है । उन्होने बताया कि उनके द्वारा अनेक बार आईपीएच कार्यालय राजगढ़ में पानी की समस्या बारे शिकायत की गई परन्तु किसी भी अधिकारी द्वारा कोई गौर नहीं किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर सात को जोड़ने वाली सड़क की खस्ता हालत है और सड़क बरसात के कारण गडडों में तबदील हो गई है । सड़क की हालत ठीक न होने के कारण किसानों को अपनी फसल मण्डियों तक पहूंचाने में काफी परेशानी पेश आ रही है । इस वार्ड के लोगों का कहना है कि शिरगुल मंदिर के नीचे तथा खालटू में सड़क की इतनी खराब हालत है कि कभी भी इस सड़क पर दुर्घटना घट सकती है । उन्होने कहा कि अनेको बार अध्यक्ष नगर पंचायत से इस सड़क की मुरम्मत करने की गुहार लगाई गई परन्तु नपं कोई सुध नही ले रहा है । गौरतलब है कि वर्तमान अध्यक्ष भी वार्ड नंबर सात से है जबकि इससे पहले भी दो बार इस वार्ड से अध्यक्ष रह चुके है परन्तु इस वार्ड की दुर्दशा जस की तस है । इस वार्ड के लोगों का कहना है कि वार्ड में नपं द्वारा सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । सबसे अहम बात यह है कि इस वार्ड के ग्रामीण क्षेत्र में नगर पंचायत द्वारा कोई डस्टबिन भी नहीं लगाए गए है और न ही घर घर से कूड़ा एकत्रित करने के लिए कोई कारगर पग उठाए गए है लोग अपनी सुविधानुसार हर कहीं कूड़ा कचरा फैंकते हैं । सहायक अभियंता आईपीएच विभाग आरडी कौंडल से जब इस बारे बात की गई तो उन्होने कहा कि इस वार्ड में पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा । वार्ड नंबर सात की सड़क की मुरम्मत बारे जब अध्यक्ष नगर पंचायत सतीश ने बताया कि नगर पंचायत के पास आय के सीमित साधन नहीं है जिस कारण वार्ड न0 सात की सड़क को पक्का नहीं किया जा सका परन्तु शीघ्र ही इस सड़क की मुरम्मत करवा दी जाएगी ।

हिमाचल के राज्यपाल की प्रधानमंत्री से भेंट

गरीबों को उजाडकर शहर का कैसा सौंदर्यीकरण कर रही सरकार -अभिषेक