in

जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की हुई त्रैमासिक बैठक

मंडी ( प्रे.वि )-
अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की त्रैमासिक बैठक शनिवार को अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि अधिनियम के तहत लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए जिला में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हर उपमंडल में पुलिस व जिला न्यायवादी के संयुक्त सहयोग से ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पंचायत प्रतिनिधियों, नगर पंचायत, नगर परिषद के साथ-साथ जिला परिषद सदस्यों को जागरूक किया जाएगा। आशुतोष गर्ग ने कहा कि इस अधिनियम के तहत न्यायालयों में लम्बित अधिकतर मुकदमे गवाही के चरण में हैं तथा कुछ मुकदमे निपटने के अंतिम पड़ाव में हैं। चालू वित्त वर्ष के दौरान जिला में 99 पीडितों को लगभग 61 लाख की राशि मुआवजे के तौर पर दी जा चुकी है। अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ जिला मंडी में 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला में अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में 25 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में 28 आंगनबाड़ी केन्द्रों में अल्पसंख्यक समुदान के 6 वर्ष से कम उम्र के 312 बच्चे पंजीकृत हैं जिन्हें पोषहार प्रदान किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय की 45 गर्भवती, दूध पिलाने वाली महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए मेधावी छात्रवृत्ति, तकनीकी शिक्षा के माध्यम से कौशल विकास भत्ता जैसी योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

संविदा आधार पर भरे जायेंगे तकनीकी सहायकों के चार पद

लाईफ प्लानिंग ऑफिसर व एसोसियट के पदों के लिए साक्षात्कार 12 व 13 मार्च को