in

संत रविदास की जयन्ती पर सरवीन चौधरी ने लंज, भटैचछ व सिहुँ में कार्यक्रम मे लिया भाग

धर्मशाला(लो.स.वि):- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  सरवीन चौधरी ने संत रविदास की जयन्ती के उपलक्ष्य पर  शाहपुर विधानसभा के लंज, भटैचछ व सिहुँ में कार्यक्रम मे भाग लिया। इस अवसर पर  सरवीन चौधरी ने सभी लोगों को संत रविदास  से  प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी एक महान संत, कवि, समाज सुधारक  और भगवान के अनुयायी थे। संत रविदास ने हिंदू मुस्लिम एकता के लिए काम किया । उनका पूरा जीवन जाति ओर वर्ग के आधार पर हो रहे अन्याय के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए समर्पित रहा । उनके भक्ति गीतों ने भक्ति आंदोलन पर स्थायी प्रभाव छोड़ा । उनके  उनके भक्ति गीत गाये जाते हैं। उन्होंने भटेचछ में शैड बनाने के लिए 3.50  लाख रुपए तथा आयोजन कमेटी को 8 हजार रुपए  देने की घोषणा की।
इस अवसर पर एडवोकेट दीपक अवस्थी, पंचायत प्रधान डडोली राज कुमार, उप प्रधान डडोली चरणजीत, पूर्व उप प्रधान डडोली रविंद्र कुमार, बीडीसी लंज प्रितम सिंह, महिला मंडल प्रधान पूनम देवी, कमेटी के प्रधान सुरेंद्र कुमार, सचिव वीना देवी, चैन सिंह, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, नेक चंद, मिल्खी राम, मोहित, अशोक कुमार, करम चंद, रत्न चंद, भगवान दास, राजकुमार  बबलू, गुरमीत, मधु बाला, ओंकार सिंह, रमेश चंद, राकेश मनु, सुरजन सिंह सहित सैंकडों लोग उपस्थित रहे।

दमयंती जैरथ के निधन पर ऊर्जा मंत्री ने किया गहरा दुःख व्यक्त

मुख्यमंत्री ने मंडी में शिवधाम की आधारशिला रखी