in

अभिनव कौशल बने एनयूजे (इंडिया) चंबा के जिला संयोजक

हिमवंती मीडिया/बददी
नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया ) ने दूरदराज जिला चंबा में भी संगठन का विस्तार करना शुरु कर दिया है। युवा पत्रकार अभिनव कौशल को एनयूजे इंडिया जिला चंबा का जिला संयोजक का दायित्व दिया गया है। प्रदेश महामंत्री रुप किशोर ठाकुर व राज्य प्रेस सचिव शांति स्वरुप गौतम ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने राज्य के वरिष्ठ उपपप्रधान व जिला चंबा प्रभारी विशाल आनंद की सहमति से यह नियुक्ति की है। अभिनव कौशल अपने जिला प्रभारी विशाल आनंद  के दिशा निर्देशानुसार पूरे जिले में सदस्यता अभियान को गति देंगे।
गौरतलब है कि अभिनव कौशल इससे पहले प्रदेश के सबसे बडे संवेदनशील उपमंडल नालागढ़ में भी बतौर पत्रकार कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में जिला चंबा में  कार्यरत हैं। राज्याध्यक्ष रणेश राणा ने कहा कि जुलाई के अंत तक जिला चंबा में सदस्यता पूर्ण कर ली जाएगी और उसके बाद जिला इकाई का गठन किया जाएगा। अपनी नियुक्ति के बाद अभिनव कौशल ने कहा कि एनयूजे इंडिया की ओर से जो भी आदेश व निर्णय आएंगे उनका पालन किया जाएगा और जिले के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शीघ्र ही जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होने अपनी नियुक्ति के लिए नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, महामंत्री प्रसन्ना मोहंती, राष्ट्रीय संगठन सचिव आनंद राणा, राष्ट्रीय सचिव सीमा मोहन शर्मा व जिला चंबा प्रभारी विशाल आनंद तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य का आभार जताया है। उन्होने कहा कि उनको जो भी दायित्व मिला है उसको वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और हर छोटे बडे पत्रकार की आवाज बनकर उनकी समस्याओं को शासन व संगठन के समक्ष उठाएंगे।

आपात स्थिति में तुरंत 1077 पर करें फोन : उपायुक्त

डॉ. राजीव बिंदल ने मौके पर पहुंचकर सुनी लोगो की समस्याएं, अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को दूर करने के दिए निर्देश