in

पत्रकार को फंसाने की साजिश, पुलिस का व्यवहार चिंताजनक

हिमवंती मीडिया/सहारनपुर 

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद सहारनपुर के अध्यक्ष आलोक तनेजा का सम्बन्ध खनन माफिया के साथ जोड़ कर उनको फंसाने की कोशिश की गई है और पुलिस ने भी बिना जांच किये आलोक तनेजा का सम्बन्ध खनन माफिया के साथ जोड़ दिया है, जिसकी क्रिएटिव जर्नलिस्ट फोरम ऑफ नार्थ इण्डिया (रजि0) सहारनपुर के अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कडे शब्दों में निन्दा की है।

गोविन्द शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा है कि यदि पुलिस को किसी पत्रकार के विरुद्ध शिकायत मिले तो पहले उसकी निष्पक्ष जांच की जाये और उसके बाद ही किसी प्रकार की कार्यवाही की जाए। परन्तु अफसोस की बात है कि आलोक तनेजा पर बिना जांच किए उनका सम्बन्ध सीधे खननमाफियाओं के साथ जोड दिया गया है। गोविन्द शर्मा ने एसएसपी सहारनपुर से आलोक तनेजा के विरुद्ध आरोप की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है ।

मुख्यमंत्री ने सीवर जेटिंग और लीटर पिकिंग मशीनों को किया रवाना

अंशदान समाज के समृद्ध और परोपकारी वर्गों को इस फंड में उदार अंशदान के लिए प्रेरित करने में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका : मुख्यमंत्री