in

आशा कार्यकर्ता पूनम द्वारा की गई कोरोना संक्रमण से पीड़ित परिवार की मदद

 

 पांवटा(प्रेवि):-  पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 में कई लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण लोग दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए भी मोहताज हो रहे हैं। ऐसे लोगो को आशा कार्यकर्ता पूनम द्वारा अपनी जेब से राशन दिया गया।

गौरतलब है कि कोरोना वॉरियर्स की तरह फील्ड में काम रही आशा कार्यकर्ता को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, उसके बावजूद भी आशा कार्यकर्ता हार नहीं मान रही है व कोरोना संक्रमित लोगो के लिए दिन-रात भाग दौड़ में व्यस्त है। वही पीड़ित परिवार ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने की वजह से उनका भाई काम नही कर सकता है और घर में राशन बिल्कुल नही था। ऐसे में आशा वर्कर मैडम ने पहले दवाइयां पहुंचाई और फिर 10 दिनों का राशन पहुंचाया।

वन विभाग प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए है प्रतिबद्ध : राकेश पठानिया

महिला सभा द्वारा 25 कोविड-19 रोगियों के लिए किया गया 16 दिन तक नाश्ते का प्रबंध