in

महिला सभा द्वारा 25 कोविड-19 रोगियों के लिए किया गया 16 दिन तक नाश्ते का प्रबंध

 

बीबीएन / शांति गौतम

महिला सभा द्वारा स्थानीय सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन 25 कोविड-19 रोगियों के लिए 16 दिन तक शाम के समय के नाश्ते का प्रबंध करके एकबहुत ही प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य किया गया है । इस नाश्ते में फल, बिस्किट, जूस अंकुरित मूंग और चने तथा अन्य सामग्री बांटी गई। अंतिम दिन कोविड केंद्र में रोगियों की देखभाल कर रही दो कोरोना वारियर्स श्वेता और रिंकू को भी सम्मानित किया गया । उन्हें संस्था की ओर से एक- एक सूट तथा अन्य सामान दिया गया।

महिला सभा की अध्यक्षा कृष्णा बंसल ने बताया कि संस्था की ओर से रोगियों के लिए यह सेवा प्रदान करना अपने आप में एक बड़ा संतोषजनक अनुभव रहा है। महिला सभा स्कूली बच्चों को सर्दियों के मौसम में स्वेटर भी बांटती है तथा  साधनहीन योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान भी की जाती है। इसके अतिरिक्त  लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई केंद्र का भी संचालन  किया जाता है ।  इस अवसर पर बीएमओ के डी जस्सल के अलावा संस्था की उपाध्यक्ष लाजवंती शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, सलाहकार सुमति सिंघल, वीना  शर्मा , शकुंतला पटियाल तथा रिंचन भी उपस्थित रहीं ।

आशा कार्यकर्ता पूनम द्वारा की गई कोरोना संक्रमण से पीड़ित परिवार की मदद

यमराज व मदारी के किरदारों ने लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक