in

उपभोक्ता निर्धारित समय सीमा पर करें बिजली बिल का भुगतान

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला 

विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् उपमंडल सिद्धपुर(योल) के अन्तर्गत आने वाले समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि कोई भी बिजली उपभोक्ता अपना बिजली का बिल लंबित न रखें। उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ता अपने बिजली के बिल का भुगतान निर्धारित समय सीमा पर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी उपभोक्ता का बिजली का बिल काफी समय से लंबित है तो वह अपना बिजली का बिल तुरन्त जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि समय पर बिजली का बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन नियमानुसार बिना किसी आगामी सूचना के काट दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपना बिल ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट और अन्य पेमेंट एप से भी जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता के बिल में कोई भी त्रुटि पाई जाती है तो उसे दूर करवाने के लिए कार्यालय में इसी माह सम्पर्क करें। अन्य किसी भी जानकारी के लिए उपभोक्ता कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892-246394 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

देहरादून सहित अन्य इलाकों में मौसम हुआ खराब

22-23 जनवरी को मंडी जिले के कुछ भागों में वर्षा व बर्फबारी का जारी किया गया यलो अलर्ट