in

देहरादून सहित अन्य इलाकों में मौसम हुआ खराब

हिमवंती मीडिया/उत्तराखंड 

अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में बारिश के साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम में आए बदलाव के चलते मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं। सुबह से देहरादून सहित अन्य इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है।

यमुनोत्रीधाम के साथ ही आसपास की चोटियों बंदरपूंछ, सप्त ऋषिकुंड, बालीपास, गरुड़ गंगा टॉप पर बर्फबारी हो रही है। जबकि धाम से लगे गांव खरशाली, जानकीचट्टी, नारायणपुरी, फूलचट्टी, बनास गांव क्षेत्र में भी हल्की बर्फ पड़ी है। मुनस्यारी में बुधवार रात से बारिश हो रही है और ऊंची चोटियों में हिमपात जारी है। यहां कालामुनि में 2 इंच, बेतूलीधार में 2 इंच और खलिया में 1 फिट बर्फ पड़ चुकी है। यह इस सीजन की 12वीं बर्फबारी है।

भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी, खटीमा से चुनाव लड़ेंगे पुष्कर सिंह धामी

उपभोक्ता निर्धारित समय सीमा पर करें बिजली बिल का भुगतान