in

एकीकृत जनजातीय परियोजना के परियोजना अधिकारी के रूप में मनोज कुमार ने पदभार संभाला

हिमवंती मीडिया/केलांग
कुल्लु ज़िला में ज़िला राजस्व अधिकारी के रूप में सेवाएं देने के पश्चात हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा में इंडक्शन के उपरान्त आज  मनोज कुमार ने एकीकृत जनजातीय परियोजना केलांग का पदभार संभाला। मनोज कुमार राज्य के विभिन्न स्थानों चम्बा, धर्मशाला, पालमपुर, मंडी,व कुल्लु में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने अपना राजकीय सेवा का आरंभ 1988 में केलांग से बतौर लिपिक आरम्भ किया था। 1998 में वे नायब तहसीलदार की परीक्षा उत्तीर्ण की 2011 में तहसीलदार व 2020 में ज़िला राजस्व अधिकारी बने।

गांव कुरांह में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर किया गया आयोजित

डॉ मारकंडा ने तीन दिवसीय लाहौल का किया दौरा, जनसमस्याओं का किया निपटारा