in

एचआइवी व्यक्ति एआरटी दवाइयों से बिता सकता है लंबा स्वस्थ जीवन: डॉ.निपुण जिंदल

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला

जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर अंतर्विभागीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में इस वर्ष हाई लेवल समिट में 2030 तक एचआईवी एड्स के उन्मूलन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।
उपायुक्त ने बताया कि इस बार के विश्व एड्स दिवस का नारा है ‘‘असमानता को खत्म करें, महामारियों को खत्म करें’’। आमदनी की असमानता, लैंगिक भेदभाव भी एचआईवी एड्स को प्रभावित करती हैं। कलंक और भेदभाव इसे और भी भयावह समस्या बना देते हैं। असमानता को दूर करना एचआईवी और कोविड-19 और भविष्य की महामारियों से लड़ने के लिए आवश्यक है। जब समाज में असमानता होती है-महामारी फैलती है। उन्होंने बताया कि 40 वर्ष के एचआईवी के अनुभव से हमने बहुत कुछ सीखा है। जहां शुरू में इसे एक लाइलाज बीमारी व निश्चित मृत्यू माना था अब एआरटी द

वाइयों से एचआइवी व्यक्ति लंबा स्वस्थ जीवन बिता सकते हैं।
उन्होंने बताया कि एचआईवी केवल स्वास्थ्य का मुद्दा नहीं बल्कि एक सामाजिक समस्या है। एक महीने तक चलने वाले इस एचआईवी एड्स अभियान में सभी विभाग अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। एचआईवी को मुख्यधारा में लाने के लिए नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने 15 मंत्रालयों से एमओयू किए हैं जिसके अंतर्गत इन मंत्रालयों में एचआईवी की रोकथाम के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।

डॉ.सूद ने बताया कि सुई से नशा करने वालों में एचआईवी का खतरा 35 गुना होता है, ट्रांसजेंडर लोगों में 34 गुना एचआईवी संक्रमण का खतरा रहता है, वही कमर्शियल सेक्स वर्कर्स में यह खतरा 25 गुना अधिक रहता है। महामारी की रोकथाम के लिए कमजोर तबकों के बचाव के लिए हमें विशेष ध्यान देना पड़ेगा।

डॉ.सूद ने कहा कि समुदाय की भागीदारी ने एचआईवी एड्स की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इसी प्रकार कोविड-19 में समुदाय, विशेषतः कमजोर समुदाय की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम कमजोर व हाशिये पर चल रहे व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करते हैं वह महामारियो को रोकने में महत्वपूर्ण हैं। एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा मैं जोड़ना एचआईवी रोकथाम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों के संगठन ‘‘जिंदगी जिंदाबाद’’ से श्रेष्ठा देवी ने बताया की बच्चों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलती है जिससे उनके सुनहरे भविष्य को मदद मिलती है। वहीं उन्होंने विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की।

एचआईवी से जुड़े भेदभाव की रोकथाम के लिए एचआईवी एड्स एक्ट के अंतर्गत प्रावधान किए गए हैं जिसमें गोपनीयता सुनिश्चित करना, एचआईवी की जानकारी उपलब्ध कराना, एचआईवी के साथ जी रहे बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा प्रमुख है। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस ऑथोरिटी एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाती है। रेड रिबन एचआईवी के साथ जी रहे लोगों के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सभी प्रतिभागियों ने इस अवसर पर रेड रिबन लगा कर अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इग्नू ने 15 दिसम्बर तक बढ़ाई पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि

विधायक पवन नैय्यर ने कोलका से जटकरी संपर्क सड़क मार्ग का किया लोकार्पण