in

एचआईवी/एडस नियंत्रण पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर

मंडी ( प्रे.वि )
युवा सेवाएं ऐव खेल विभाग के माध्यम से ग्राम पंचायत थुनाग के गावं खमरार में एचआईवी/एडस नियंत्रण पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता युवा स्वयं सेवी खण्ड सराज के अध्यक्ष ढमेशवर सिंह ने की । शिविर में अध्यक्ष ने बताया कि स्वच्छ व स्वस्थ समाज के लिए आम जन मानस विशेषकर महिलाओं का जागरूक होना अति आवश्यक है । उन्होंने कहा कि एचआईवी/एडस बारे लोगों को जागरूक करने के लिए नव चेतना महिला मण्डल खमरार की प्रधान पुष्पा चौहान तथा मण्डल की महिलाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति को एचआईवीध्एडस जैसी गम्भीर बिमारी से बचने के लिए जागरूकता करना आवश्यक है ताकि इससे होने वाली बिमारियों से बचा जा सके । शिविर में आशा वर्कर थुनाग पुष्पा देवी ने भी उपस्थित महिलाओं को एचआईवी/एडस से होने वाली गम्भीर बिमारियों बारे जागरूक किया । इस अवसर पर युवा सेवा एंव खेल विभाग के प्रतिनिधि व थुनाग पंचायत क्षेत्र की लगभग 100 से अधिक महिलाऐं व पुरूष जागरूकता शिविर में उपस्थित थे ।

नाहन विधानसभा क्षेत्र की 9 पंचायतों में पेयजल योजनाओं पर खर्च होंगे 14 करोड़- बिंदल

हिमोत्कर्ष द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए शिक्षक एवं समाजसेवी