in

हिमोत्कर्ष द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए शिक्षक एवं समाजसेवी

पांवटा ( हिका )
स्थानीय हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद् द्वारा शिक्षक दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर अतिथि उपमंडलाधिकारी ;ना0द्ध एल.आर.वर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी अध्यापकों व अन्य समाजसेवी लोगों को सम्मानित किया व पुरुस्कार बांटे। उन्होंने कहा किसी भी समाज और देश के निर्माण में सबसे अधिक योगदान शिक्षक का रहता है। उन्होंने हिमोत्कर्ष मंच से व सम्मानित हुए शिक्षक से आह्वान किया कि आप छात्र छात्राओं की प्रतिभा पहचान कर उनका विकास करे। यही राष्ट्र के लिए सबसे बड़ा योगदान होगा। उन्होने शिक्षकों से समाज में पनप रही कुरीतिओं को लेकर समाज में अपनी भूमिका बढ़ाने के लिए कहा ,क्योंकि समाज में शिक्षक को आज भी महानता का दर्जा प्राप्त है। इस मौके पर समारोह अध्यक्ष राणाशमशेर सिंह ने भी शिरकत की और शिक्षक दिवस पर अपने विचार रखे। हिमोत्कर्ष के अध्यक्ष आरपी तिवारी ने बताया कि शिक्षक दिवस 2019 के शुभ अवसर पर हिमोत्कर्ष द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन श्रेणी में पुरस्कार वितरित किए गए । ये पुरस्कार हैं- हिमाचलश्री , सिरमौरश्री और विद्या विशारद। जिसके लिए निम्न लिखित समाजसेवी व शिक्षकगणों को परिषद् द्वारा चयनित किया गया। हिमाचलश्री प्रदेश स्तर पर और सिरमौरश्री और विद्या विशारद जिला स्तर पर प्रदान किया जाता है। हिमोत्कर्ष द्वारा आयोजित इस समारोह में अध्यक्षा नगर पालिका कृष्णा धीमान, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद गोयल, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, भाजपा नेत्री आशा तोमर, शिवानी वर्मा, सहित भारी संख्या गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एचआईवी/एडस नियंत्रण पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर

शिमला में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजे 13 शिक्षक