in

एसएस शर्मा को मास्टर गेम्स में तीन गोल्ड मेडल तथा एक ओनर ऑफ गेस्ट के पदक से नवाजा गया

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

देव भूमि हिमाचल प्रदेश में चौथा मास्टर्स गेम्स 20 नवंबर को जिला सोलन के नोणी में आयोजित की गई थी, जिसमे सभी आयु वर्ग के लोगो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे सिंचाई व जन स्वास्थ्य विभाग से प्रथम श्रेणी में सेवानिवृत इंजीनियर एसएस शर्मा ने भी भाग लिया। इन्होने इस गेम्स मे तीन गोल्ड मेडल तथा एक ओनर ऑफ गेस्ट का पदक प्राप्त किया। इन्होने हाल ही मे अपना 85 वा जन्मदिन बनाया। आज भी यह पुरे तरीके से चुरुस्त- दुरुस्त है।

गौरतलब है कि 85 वर्ष के होने के बावजूद भी एसएस शर्मा ने इस मास्टर गेम में भाग लिया और तीन गोल्ड मेडल और एक ओनर ऑफ गेस्ट का पदक प्राप्त किया है जोकि गर्व की बात है। इन्होने यह जीत हासिल करके यह साबित किया है कि कुछ सीखने और कुछ करने की उम्र नहीं होती। बस कुछ करने का हौसला होना चाहिए।

एसएस शर्मा ने सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा को अपना कार्यक्षेत्र बनाया। यह अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब से जुड़े हुए हैं। यह योग गुरु स्वामी रामदेव जी के सानिध्य में आकर पूरे जिले में योग की अलख जगाने में भी लगे हैं।

68वां जिला स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह सहकार परिसर में हर्षोल्लस के साथ किया गया आयोजित

शिलाई के हेमराज राणा ने मास्टर गेम्स मे प्राप्त किये 2 सिल्वर मेडल