in

शिलाई के हेमराज राणा ने मास्टर गेम्स मे प्राप्त किये 2 सिल्वर मेडल

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब 

देव भूमि हिमाचल प्रदेश में चौथा मास्टर्स गेम्स जिला सोलन के नोणी में 20 नवंबर को आयोजित किये गए थे। जिसमे शिलाई के हेमराज राणा ने भी भाग लिया। उन्होंने इस प्रतियोगिता मे 2 सिल्वर मेडल प्राप्त किए, जिसमें से एक जेबलियन और एक डिस्कस थ्रो में सिल्वर मैंडल प्राप्त किये। इस प्रतियोगिता में तकरीबन 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया और विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाया।

हेमराज राणा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता में हर किसी को भाग लेना चाहिए, जिसमें की उम्र की कोई सीमा नहीं है और हम सभी अपने हुनर को प्रदर्शित भी करें ताकि हम स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को नशे से दूर रहकर केवल खेलों की ओर आकर्षित रहना चाहिए। हमे अपने समाज और देश को नई बुलंदियों पर पहुंचाना चाहिए।  राणा ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाने का है जिसके लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे।

एसएस शर्मा को मास्टर गेम्स में तीन गोल्ड मेडल तथा एक ओनर ऑफ गेस्ट के पदक से नवाजा गया

“जन जागरण अभियान” के तहत 7 किलो मीटर लम्बी पद यात्रा का किया गया आयोजन