in

कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों के सौंदर्यीकरण के लिए बनेगा मास्टर प्लान: डीसी

धर्मशाला(लो.स.वि.):- कांगड़ा जिला के प्रमुख शक्ति पीठों ज्वालामुखी, चामुंडा तथा कांगड़ा मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा इस के लिए संबंधित उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने उपायुक्त कार्यालय में आयोजित एक आवश्यक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों के सौन्दर्यकरण के लिये भी कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मंदिरों में देश तथा दुनिया से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु माथा टेकने के लिये आते हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये उचित कदम उठाये गये हैं।
उन्होंने कहा कि मंदिर परिसरों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसरों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चोैबंद किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला के शक्तिपीठों से आरती के सीधे प्रसारण को लेकर प्लान किया जा रहा है। इस बाबत सीधे प्रसारण को लेकर निविदाएं आमंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए।
इससे पहले एडीएम रोहित राठौर ने कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों से लाईव आरती का प्रसारण करने बारे तैयार की गई रूप-रेखा की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिये। इस अवसर एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश दत्त तथा शक्तिपीठों के मंदिर अधिकारी भी उपस्थित थे।

परिवहन विभाग की ओर से डलहौजी में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

एसडीएम सदर नवेदिता नेगी ने नगर निगम मंडी के सभी पात्र मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित कराने की अपील की