in

कार्यशाला में आरटीओ चम्बा ने दी संशोधित मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी

 

चम्बा(लो.स.वि.):- 32वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय बालू में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भरतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सतीश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह, पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन चम्बा के अध्यक्ष पीसी ओबरॉय, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रधान शौकत मलिक और सेवानिवृत पुलिस अधिकारी ठाकुर जर्म सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यशाला में वरिष्ठ नागरिक, निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारी, सेवा संस्था के प्रतिनिधि, एनएफसीआई होटल मैनेजमेंट संस्थान का स्टाफ, स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला मंडल व युवक मंडल के सदस्य और प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्यातिथि सतीश कुमार ने बैंक की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के बैंक खाताधारकों को एक वर्ष के लिए सिर्फ 330 रुपए के प्रीमियम पर दो लाख रुपए तक की जीवन बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है। वहीं, सुरक्षा बीमा योजना 18 से 70 वर्ष आयुवर्ग के बैंक खाताधारकों के लिए है। इसके तहत सिर्फ 12 रुपए के प्रीमियम में एक वर्ष के लिए दो लाख रुपए तक की दुर्घटनावश मृत्यु तथा एक लाख रुपए तक की दिव्यांगता बीमा सुविधा मुहैय्या करवाई जाती है।

उन्होंने उपस्थित जनों से यातायात नियमों का सदैव पालन करने का आह्वान भी किया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के बारे में बताते हुए कहा कि यातायात नियमों में कुछ बदलाव हुआ है। नए प्रावधान के अनुसार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। किसी जुर्माने से हमारा जीवन अधिक कीमती है। ट्रैफिक के नियमों का पालन कर हम हर तरह के जुर्माने से बच भी सकते है और साथ ही अपना जीवन भी सुरक्षित कर सकते हैं। यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है। लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यातायात के नियम वाहन चालकों की सुरक्षा और जीवन रक्षा को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। लोगों को इनका महत्व तब समझ में आता है जब वे हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसलिए वाहन चालक ऐसा कुछ न करें जिसकी वजह से उन्हें महंगा इलाज करवाना पड़े तथा जीवन भर की अपंगता से परिवार की मुश्किलें बढ़ें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक अवश्य पहुंचाएं। इस मौके पर भारी संख्या में चालक व परिचालक भी मौजूद रहे।

चम्बा मे गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताई सरकार की कल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम

साल में एक बार जिला स्तर पर भी आयोजित होगी योजना बैठकः जय राम ठाकुर