in

किसानों की बैठक हरिपुर टोहाना में हुई संपन्न

हिमवंती मीडिया/प्रीति चौहान(पांवटा साहिब)

हरिपुर टोहाना में किसानो की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी समय में गेहूँ की फ़सल का किस प्रकार से पंजीकरण किया जाए, के बारे में जानकारी देने हेतु एपीएमसी सिरमौर द्वारा एक दिवसीय किसान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें धोलाकुआं से कृषि विशेषज्ञ डॉ सोरभ शर्मा सहित रजिंदर कुमार, रश्मि भटनागर, एपीएमसी के सचिव राजेश धीमान ने भी खेती से सम्बंधित जानकारी मुहैया करवाई।

इस शिविर में किसान सभा , किसान यूनियन के पधाधिकारी गुरविंद्र सिंह गोपी , सरदार तरसेम सिंह सग्गी , शमशेर काशमी अनिंदर सिंह नोट्टी, जसविंदर सिंह चरणजीत सिंह , भूपिंदर सिंह ,श्रवण सिंह व अविनाश, बंटी आदि ने भाग लिया।

ऐसी तीन शख्सियते जिनके व्यक्तित्व और काम करने के जज्बे ने क्षेत्र में बनाई अपनी अलग पहचान

गुरुद्वारा श्री टोका साहिब सोसायटी के चुनाव हेतु अंतिम मतदाता सूची जारी – रजनेश कुमार