in

केंद्र सरकार ने एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर को बर्खास्त कर एक अच्छा कार्य किया : राहुल राणा

 

 शिमला(प्रे.वि.):- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त मंत्री राहुल राणा कहा कि एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर विनोद यादव को बर्खास्त करने के फैसले का विद्यार्थी परिषद स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद 6 महीने से एनआईटी हमीरपुर के अंदर हो रही भर्ती में धांधली का विरोध करती आ रही थी। केंद्र सरकार ने एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर को बर्खास्त कर एक अच्छा कार्य किया है।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लंबे समय से स्थानीय एमएलए और एमपी के माध्यम से एनआईटी में हो रही धांधली का मुद्दा उठाती आ रही थी। जिसमें अब कार्यवाही हुई है। विद्यार्थी परिषद इस कार्यवाही का स्वागत करती है।

 प्रान्त मंत्री राहुल राणा ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की धांधली तथा भ्रष्टाचार को विद्यार्थी परिषद नहीं चलने देगी तथा सड़कों पर उतर कर छात्र हितों के लिए लड़ाई लड़ेगी। यह विद्यार्थी परिषद के आंदोलन की बहुत बड़ी जीत है।

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान ‘समर्थ’ का होगा आयोजन

किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह ड्रग्स माफिया हो या खनन माफिया : मयंक चौधरी