in

कोरोना काल में मीडिया निभा रहा अहम भूमिका

 

पांवटा(रमौल):- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने विश्व के हर देश को हिला कर रख दिया है। इन भीषण परिस्थियों में भी पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिग करते रहे है व हर खबर को पूरे तथ्यों सहित जनता तक पंहुचाया। इन हालात में कई पत्रकार बीमारी की चपेट में भी आ गए।

यह बात पांवटा प्रैस क्लब के अध्यक्ष आर.पी. तिवारी ने ऑनलाइन वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई पांवटा प्रैस क्लब की बैठक में कही। सदस्यों का कहना था कि यह गर्व की बात है कि पूरे कोरोना संकट के दौरान समाचार पत्र रोजाना छपते रहे व समाचार ऐजेंसियों के हाॅकरज लोगों के घरों तक, अपने निर्धारित समय पर समाचार पंहुचाते रहे। बैठक में मांग की गई कि कोरोना वारियरज पत्रकारों को भी प्रदेश सरकार बीमा योजना में शामिल करे। बैठक में भाग लेने वालों में सुरेश तोमर, सुखविंदर सिंह सुख्खू, धीरज चोपड़ा, आदेश शर्मा, अशोक बहुता, अमित रमौल आदि शामिल थे।

जनता त्रस्त मंत्री शिमला में मस्त

शिमला रैली में भाग लेने गए पांवटा के कांग्रेसी