in

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत युद्धस्तर पर तैयारियों को दें अंजाम – अरिंदम चौधरी

हिमवंती मीडिया/मंडी

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इससे पूरी मजबूती से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियों को अंजाम देने को कहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधोसंरचना की मजबूती व क्षमता निर्माण के साथ ही संसाधन जुटाने से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्धारित समयसीमा में काम करें।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जिला में ऑक्सीजन युक्त बिस्तर और आईसीयू सुविधा को और मजबूत बनाने को कहा। उन्होंने सभी जरूरी दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन, वैंटीलेटर व आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए काम करें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को जिस भी साजो सामान की जरूरत है, उसके बारे में तुरंत बताएं, वह उपलब्ध करवाया जाएगा।

अरिंदम चौधरी ने जिला में लगने वाले सभी पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इससे जुड़े सिविल कार्य, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम (एमजीपीएस) लगाने और इलेक्ट्रिक फिटिंग के जुड़े कार्यों को तुरंत पूरा करने को कहा ।

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला राज्य का पहला जिला बना लाहौल स्पीति

एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा ने अपने पति और बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप