in

गुरुकुल पीच वेली इन्टरनेशनल स्कूल राजगढ़ का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा लाजवाब

राजगढ़(पवन तोमर):- बुलंदियों को छूते हुए गुरुकुल पीच वेली इन्टरनेशनल स्कूल राजगढ़ का सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित दसवीं कक्षा का परिणाम लगातार तीसरे वर्ष बेहतरीन रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य अनु दानी ने बताया कि स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा। पार्थ वर्मा ने 92.7 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम, सानवी ठाकुर ने 92.5 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय तथा हुनर चौहान ने 92.2 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक , 11 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 9 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक और 11 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के चैयरमैन सतीश ठाकुर ने कहा कि लगातार तीसरे वर्ष विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने बच्चो सहित सभी अध्यापको व अविभावको को बधाई दी और बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। 

मंडी के पनारसा गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जताया आभार

बरसात के मौसम में लोग जल जनित रोगों से बचाव के लिए बरतें एहतियात