in

मंडी के पनारसा गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जताया आभार

 

मंडी(लो.स.वि.)-: ‘थैंक्स सीएम सर…..आपकी मदद से हम अपने पैरों पर खड़े हो सके, अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी भी उठा ही रहे हैं और रोजगार मांगने नहीं देने वाले बन गए हैं।’ मुख्यमंत्री स्वावंलबन योजना एवं मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत अपना कामकाज शुरू करने वाले सैंकड़ों लाभार्थियों की तरह ही मंडी के पनारसा गांव के अश्विनी राठी, गुटकर के नित्यानंद वर्मा, सराज क्षेत्र की सुनीता देवी और कोटली तहसील के सेहली गांव की रमा देवी ने इन शब्दों के साथ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया।

मुख्यमंत्री स्वावंलबन योजना व मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना के मंडी जिला के लाभार्थियों ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के वीडियो कॉंफ्रेंस के जरिए आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत अपने अनुभव साझा करते हुए यह बातें कहीं।

पनारसा के अश्विनी राठी ने मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत लाभ प्राप्त कर एनआईटी हमीरपुर के साथ काम करते हुए प्रोटोटाईप विकसित किया है, वहीं गुटकर के नित्यानंद वर्मा ने मुख्यमंत्री स्वावंलबन योजना से मदद लेकर कंक्रीट ब्लॉक बनाने और सराज क्षेत्र की सुनीता देवी ने बैग बनाने का उद्योग लगाया है और इनसे अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार दिया है। सेहली गांव की रमा देवी ने मुख्यमंत्री स्वावंलबन योजना में सस्ती दरों पर ऋण लेकर जेसीबी मशीन खरीदी है ।

218 उद्योग लगाने को 45 करोड़ का अनुदान
ओपी जरयाल बताते हैं कि जिला में बीते दो वर्षों में 218 उद्योग स्थापित करने के लिए लगभग 45 करोड़ रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है। इनमें से 95 मामलों में लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान कर दिया गया है। वर्ष 2020-21 में अभी तक और 19 केस जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित किए जा चुके हैं।

क्या कहते हैं जिलाधीश
जिलाधीश ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि जिला प्रशासन सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों को स्वरोजगार लगाने के लिए हर संभव मदद मुहैया करवाई जा रही है। बैंकों को स्वरोजगार गतिविधयों के लिए लोगों को उदारतापूर्वक ऋण देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वे अपना काम धंधा शुरू कर आत्मनिर्भर हों और अन्यों को भी रोजगार देने वाले बनें।

समृद्ध जनजातीय संस्कृति को संजोकर रखने की आवश्यकताः राज्यपाल

गुरुकुल पीच वेली इन्टरनेशनल स्कूल राजगढ़ का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा लाजवाब