in

गोजर पंचायत में एक दर्जन परिवारों ने छोड़ा बीजेपी का दामन

हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब (नीलम ठाकुर)

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने गोजर पंचायत का दौरा किया। वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्थानीय लोगों का स्वागत के लिए धन्यवाद किया उसके उपरांत बीजेपी पार्टी और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की कार्यशैली से परेशान होकर और पूर्व विधायक की सादगी से प्रभावित होकर गोजर पंचायत के उप प्रधान गुरजीत सिंह लाडी ने अपने समर्थकों के साथ 1 दर्जन परिवारों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। उनके साथ शामिल हुए राजा, सूरज ,जगदीश, अतर सिंह, संदीप, सुरजीत, रमेश चंद, राजेश, जसपाल आदि एक दर्जन परिवारों ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।

वही गुरजीत सिंह लाडी ने बोलते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी में चंद लोगों की दादागिरी है और उन्ही के कार्य करते है। ऊर्जा मंत्री सिर्फ और सिर्फ घोषणा करते है झूठ के इलावा कुछ नही करते। आम वर्कर की इस पार्टी में कोई सुनवाई नहीं है। पूर्व विधायक ने फूल माला पहनाकर सभी लोगों को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया और उन्होंने कहा कि आपको पार्टी में पूरा मान और सम्मान दिया जाएगा। बीजेपी पार्टी ने हमेशा आम आदमी का खून चूसा है। कांग्रेस पार्टी हमेशा साथ लेकर चलती है। ऊर्जा मंत्री घोटाला मंत्री बन कर रह गए है। उनके साथ भगानी जॉन कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप चौहान,हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अरकेश जंग,गोजर पूर्व प्रधान बलदेव सिंह,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली,गुरजीत सिंह लाडी,सिंहपुरा प्रधान पति सोहन सिंह,जगरनाथ,प्रदेश एनएसयूआई सचिव अखिल,गोपाल,अतर सिंह,जगदीश,खड़क सिंह, खजान सिंह, हेम राज,लाल चंद,धर्म सिंह,जसपाल सिंह,गुलाब सिंह, माम राज, डाक्टर गुलाब, राम पाल,मोनू,खुर्शीद,साजिद, शाबाज,माइकल, आदि लोग उपस्थित रहे।

  

सड़कों पर उतरा कलम का सिपाही डोर टू डोर किया प्रचार

नाहन के आईटीआई व महिमा पुस्तकालय में युवाओं को मतदान बारे किया गया जागरूक