in

सड़कों पर उतरा कलम का सिपाही डोर टू डोर किया प्रचार

हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब 

जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनाव में भाग्य आजमा रहे अश्वनी वर्मा प्रत्याशी जोरों शोरों से मैदान में कूद पड़े हैं। पांवटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का टिकट जहां पूर्व विधायक किरनेश जंग की झोली में चला गया है, वही आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से ही बगावत कर मनीष ठाकुर को प्रत्याशी बना दिया है। दोनों ही पार्टी में आपसी कलम चरम सीमा पर है। भाजपा की टिकट की उम्मीदवारी के लिए कई चेहरे मैदान में है, लेकिन ऐसा लगता है कि आखिर में बाजी काबीन मंत्री सुखराम चौधरी ही मारेंगे , इस तरह मामला साफ होता नजर आ रहा है निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जब कलम के सिपाही अश्वनी वर्मा ने ताल ठोकी सभी पार्टियों के तथाकथित उम्मीदवारों में बेचैनी घर कर गई है, जिस तरीके से युवा अश्वनी ने अपने मोटरसाइकिल रैली निकाली अपने चुनाव का बिगुल बजाया था।उसके दृष्टिगत अब तक कोई भी उम्मीदवार ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाया है।

एक भेंट में अश्वनी वर्मा ने बताया कि उन्हें हर वर्ग हर जात हर इलाके में पूरा समर्थन मिल रहा है आज उन्होंने पूरे बाजार का अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार किया। और प्रचार करने के बाद जब हमारे संवाददाता से उनकी भेंट हुई, तो वह काफी प्रफुल्लित है, उनका कहना है कि उन्हें आशा से अधिक समर्थन मिल रहा है। गौरतलब है कि अश्वनी वर्मा बहुत पुराने कलम के सिपाही है और पीत पत्रकारिता से सदा दूर रहे हैं, उनकी छवि एक साफ सुथरे इंसान के साथ साथ साफ-सुथरे कलमकार की रही है। एक दैनिक समाचार पत्र से यह बरसो जुड़े रहे और इनकी विद्वता के कारण इन्हें शिमला कार्यालय का प्रभार भी जनसत्ता जैसी विख्यात अखबार में दिया गया था। पिछले 20 वर्षों में यद्यपि यह अपना निजी समाचार पत्र प्रकाशित कर रहे हैं और कुछ वर्षों से दैनिक समाचार पत्र भी निकाल रहे हैं ,जिनमें इनकी अच्छी पकड़ है।

मदरसा कादरिया में बालकों के साथ-साथ अब बालिकाओं को भी शिक्षा दी जाएगी

गोजर पंचायत में एक दर्जन परिवारों ने छोड़ा बीजेपी का दामन