in

ग्राम पंचायत हिमगिरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

हिमवंती मीडिया/चंबा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा के तत्वाधान में ग्राम पंचायत हिमगिरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की। शिविर में उन्होंने कहा कि तीन लाख से कम आय अर्जित करने वाले लोगों को अपने अधिकारों की सुरक्षा करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण मुफ्त में कानूनी सहायता उपलब्ध करवाता है, ताकि किसी अभाव या लाचारी के कारण लोगों को अन्याय का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मकता लाने के लिए महिला वर्ग ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है ।

वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं के प्रति लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव लाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।इसके अतिरिक्त उन्होंने लोक अदालत, राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही पीड़ित मुआवजा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। शिविर में अधिवक्ता संतोषी ठाकुर ने भी महिलाओं के लिए बनाए गए विभिन्न कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जिला चंबा में 24वीं हिमाचल प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग संपन्न

हिल व्यू पब्लिक स्कूल के बच्चों का दसवीं का परिणाम रहा बेहतर