in

हिल व्यू पब्लिक स्कूल के बच्चों का दसवीं का परिणाम रहा बेहतर

हिमवंती मीडिया/(माजरा)पावंटा साहिब

हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा का दसवीं का परिणाम परीक्षा बहुत ही बेहतर रहा। 659 अंक पाकर सोनिया सैनी ने 94% अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर आदर्श डिमरी रहे, जिन्होंने 657 अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर विभा कुमारी रही जिन्होंने 700 में से 649 अंक प्राप्त किए। चौथे स्थान पर रितिका रही, जिन्होंने 624  अंक प्राप्त किए परीक्षा में कुल 22 बच्चों बैठे थे। जिसमें से कुल  20 छात्र छात्राएं पास हुए। जिनमें से 19 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में बाजी मारी और 20वा छात्र 58% अंक पाकर प्रथम श्रेणी के करीब पहुंचने में कामयाब हुआ।

अन्य छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा, अंबिका तिवारी ने 590 अंक प्राप्त किए। अनीता देवी ने 575, कशिश ने 472, स्नेहा  ने 528, सोफिया  ने 471, तन्वी चौधरी ने 609, अभय सिंह ने 501 अंक प्राप्त किए वही धनंजय भारद्वाज ने 527 अंक प्राप्त किए गौतम कुमार ने 598 हिमांशु यादव ने 586 ,मनीष चौधरी ने 410 रितिका कुमारी ने 426, शोएब खान ने 462, तनुज पुत्र परम सिंह  ने 509 अंक प्राप्त किए, तनुज कुमार पुत्र शेर सिंह ने 425 और युवराज ने 572 अंक प्राप्त किए।

स्कूल की निदेशक पूनम गोयल, प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं ने बच्चों की इस उपलब्धि पर ढेरों बधाइयां दी और कहा कि कोरोना काल में भी स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा, और 20 छात्र-छात्राएं पास हुए जिसमें 19 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की जो एक अन्य विद्यार्थी है वह भी लगभग प्रथम श्रेणी के करीब तक पहुंच गया था। 4 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। बच्चों की इस उपलब्धि से निश्चित तौर पर पूरा स्कूल प्रबंध गदगद है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में सरकार द्वारा इस विद्यालय के होनहार चार बच्चों को चार लैपटॉप हिमाचल सरकार द्वारा दिए गए थे।

ग्राम पंचायत हिमगिरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

मुख्यमंत्री ने भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमण्डल को किया सम्बोधित