in

ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड-2020 के टॉप टेन शिक्षको में कुलदीप सिंह का हुआ चयन

 

 

बीबीएन(शांति गौत्तम):- बिलासपुर जिले के छोटे से गांव सोलधा के रहने वाले युवा शिक्षक कुलदीप सिंह का चयन ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड-2020 के टाॅप टैन शिक्षको में हुआ है, जो कि गौरव की बात है। इन्हें टाॅप टैन टीचर्स आफ द ईयर की श्रेणी में काईटस प्रोडक्षन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवार्ड को अपने नाम कर कुलदीप सिंह ने न सिर्फ स्कूल बल्कि इलाके व जिले का नाम भी रोशन किया है।

सेवानिवृत सैनिक के घर पैदा हुए कुलदीप सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूलों में हुई। शिक्षा और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले कुलदीप की आगे की शिक्षा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से मुकम्मल हुई। वर्तमान में कुलदीप सिंह लाॅरियेट पब्लिक स्कूल शिमला में पीजीटी वाणिज्य संकाय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कुलदीप सिंह ने बताया कि लक्ष्य कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है। यदि शिद्दत से मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य कदम चूमती हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता- पिता तथा गुरूजनों को दिया है।

जिला में प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है यूरिया – डाॅ0परूथी

मदरसे के क़याम को अल्लाह तअ़ाला इल्मेदीन के फैलने का ज़रिया बनाए