in

घटनास्थल आगामी आदेशों तक सील, धार्मिक संगठनों के जोरदार प्रदर्शन के बाद एसडीएम ने दिए निर्देश

हिमवंती मीडिया/प्रीती चौहान(पांवटा साहिब)

बीती देर रात हुई घटना के पश्चात अब प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस मामले में प्रशासन की ओर से सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही। वहीं एसडीम पांवटा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने नगर परिषद पांवटा साहिब को नोटिस भी जारी कर दिया है।

एसडीएम विवेक महाजन का कहना है कि शहर में शांतिपूर्ण व्यवस्था रखने के लिए वे कोई भी कदम उठा सकते हैं।

गौरतलब है कि बीती देर रात गांव क्यारदा में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। बीती अर्धरात्रि स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन मौका पर पहुंचा। हालांकि स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, आसानी से मामले को सुलझाया है। वहीं हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर प्रदर्शन और जोरदार नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों की मांग को मानते हुए प्रशासन ने फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया है।

यही नहीं बल्कि पांवटा साहिब में रेहड़ी फड़ी वालों के लाइसेंस, पुलिस वेरिफिकेशन आदि को लेकर भी नोटिस जारी कर दिया है।

आओ झुक कर सलाम करें उन्हें जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है : भूतपूर्व सैनिक संगठन

झिंयुरो, लिंबर उत्सव का सफल आयोजन, 5000 दर्शक रहे मौजूद